'पड़ोसियों से शांतिपूर्ण समाधान चाहता है चीन' - Zee News हिंदी

'पड़ोसियों से शांतिपूर्ण समाधान चाहता है चीन'

बीजिंग:  चीन पड़ोसी देशों के साथ विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है। साथ ही चाहता है कि वे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बीजिंग के वैध अधिकार एवं हितों का सम्मान करें और कोई भी ऐसा बयान न दें अथवा ऐसा कदम न उठाएं, जिससे स्थिति जटिल हो।

 

चीन के विदेश मंत्री यांग जियेची ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में पड़ोसी देशों के साथ विवाद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कही। उन्होंने पड़ोसी देशों से क्षेत्र में स्थिरता, विकास एवं प्रगति के लिए चीन के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता जताई।

 

यांग ने कहा, हमें यकीन है कि सम्बंधित एशियाई देशों के साथ मतभेदों को दूर करने के लिए इस दिशा में प्रगति हो गई है और दोनों पक्षों में विवादों के शांतिपूर्ण समाधान तथा आपसी सहयोग के लिए सहमति बन गई है। दक्षिणी चीन सागर के मुद्दे पर यांग ने कहा कि सम्बंधित पक्षों के बीच विवादों का समाधान तथ्यों और अंतर्राष्ट्रीय सम्बंधों का निर्धारण करने वाले नियमों के आधार पर बातचीत के जरिये होना चाहिए।

 

यांग ने कहा कि चीन तथा सम्बंधित देशों के बीच दक्षिण चीन सागर में सहयोग तथा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए समझौता हो चुका है। फिर भी इस दिशा में काफी कुछ किए जाने की आवश्यकता है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 14:04

comments powered by Disqus