Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 18:39
बगदाद : इराक ने बगदाद में महीने भर से चल रहे राजनीतिक संकट में दखल देने की कोशिश करने और संप्रभुता का सम्मान नहीं करने के लिए पड़ोसी देश तुर्की, ईरान और अज्ञात अरब देशों की आलोचना की है।
देश के आंतरिक मामलों में तुर्की के दखल देने के इराक के दावों से बगदाद और अंकारा के बीच उपजे तनाव के बीच विदेश मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में यह वक्तव्य दिया।
वक्तव्य में कहा गया कि इस साल की शुरूआत से ही पड़ोसी देशों के वरिष्ठ अधिकारी के बयानों से ऐसा लग रहा है कि वे देश के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 00:09