Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 20:46

ज़ी न्यूज ब्यूरो
ढाका: बांग्लादेशी अखबार ब्लिज ने हिना रब्बानी-बिलावल प्रेम प्रसंग के मद्देनजर एक नया खुलासा किया है। बांग्लादेश टेबलायड ब्लिज के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने अपने पति फिरोज गुलजार के विश्वासघात के बाद खुदकुशी की कोशिश की थी। उन्होंने नींद की गोलियां खाकर जाने देने की कोशिश की लेकिन वह बच गईं।
अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दो साल पहले हिना को पता चला कि उनके पति फिरोज गुलजार का उनके दफ्तर में काम करने वाली युवती के साथ अवैध संबंध हैं। इसके बाद से दोनों के संबंधों में खटास आनी शुरू हो गई। हिना के हाथ पति फिरोज के अवैध संबंध के बारे में कई ठोस सबूत भी लगे। उन्होंने इसके बारे में पिता को भी बताया। इसी दौरान एक बार हिना ने खुदकुशी की भी कोशिश की थी।
अखबार का दावा है कि इसी दौरान बिलावल और हिना का प्रेम परवना चढ़ा। यही वह समय था जब हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो एक-दूसरे के करीब आए और फिर प्यार परवान चढ़ा। फिरोज से हिना की दो बेटियां हैं। 34 वर्षीय हिना रब्बानी खार एक व्यवसायी हैं और पाकिस्तान के एक मशहूर राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जब फिरोज को हिना और बिलावल के रिश्ते के बारे में पता चला तो वह नजर रखने लगे। शक का बीज तब पनपा जब हिना रब्बानी बतौर विदेश मंत्री बिलावल के साथ विदेशी दौरे पर जाती थी। यह बात फिरोज गुलजार को नागवार गुजरी और उसने इसका विरोध भी किया था।
गौरतलब है कि इंटरनेट मीडिया में पिछले कुछ दिनों से इस बात के चर्चे जोरो पर है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी और बिलावल भुट्टो के बीच इश्क इस हद तक परवान चढ़ चुका है कि दोनों एक दूसरे से शादी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
First Published: Thursday, September 27, 2012, 17:57