पत्रकार को पाक से निष्कासित करने पर निंदा

पत्रकार को पाक से निष्कासित करने पर निंदा

वाशिंगटन : मीडिया अधिकारों की रक्षा करने वाले अमेरिकी संगठन ‘प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ ने न्यूयार्क टाइम्स के संवाददाता को पाकिस्तान से निष्कासित करने की निंदा की है और अंतरिम सरकार से अपने इस निर्णय को बदलने की मांग की है। पाकिस्तान में महत्वपूर्ण आम चुनावों की पूर्व संध्या पर न्यूयार्क टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख डेक्लान वाल्श को निष्कासित करने का आदेश दिया गया था।

‘प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट’ के बॉब डीट्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डेक्लान वाल्श का निष्कासन दर्शाता है कि पाकिस्तान में अधिकारी वर्ग स्वतंत्र मीडिया कवरेज से कितना डरा हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ निष्कासन के अस्पष्ट और देर रात दिए गए आदेश से इस बात का संकेत मिलता है कि ऐतिहासिक चुनावों की पूर्व संध्या पर विदेशी और स्थानीय पत्रकारों को डराने के लिए ऐसा किया गया। वाल्श के निष्कासन से प्रेस की स्वतंत्रता की उम्मीदें कमजोर होंगी।’’ डीट्ज ने कहा कि पाकिस्तान में न्याय के अभाव में पत्रकारों की सुरक्षा की स्थिति बिगड़ती जा रही है। अधिकारी पिछले एक दशक से अधिक समय में 23 पत्रकारों की हत्या के एक भी संदिग्ध के खिलाफ मुकदमा नहीं चला पाए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 11, 2013, 14:38

comments powered by Disqus