Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 17:15

माले : मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने गुरुवार को मांग की कि मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन गद्दी छोड़ दें और एक अंतरिम कार्यवाहक सरकार का गठन होना चाहिए।
एक अदालत से गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद नशीद ने बुधवार को यहां भारतीय उच्चायोग में शरण ले ली। गुरुवार को उन्होंने कहा कि हसन पर राष्ट्रपति का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का भरोसा नहीं किया जा सकता।
अपनी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए बयान में नशीद ने कहा, ‘पिछले साल की घटनाएं- बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां, पुलिस की क्रूरता, राजनीतिक मंशा से ग्रसित मुकदमों की सुनवाई- दर्शाती हैं कि वहीद पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का भरोसा नहीं किया जा सकता।"
उन्होंने कहा, "वहीद सही काम करें और अपने पद से इस्तीफा दें।"
"मालदीव में जायज तरीके से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक अंतरिम कार्यवाहक सरकार का गठन होना चाहिए ताकि सभी प्रत्याशी निर्भय हो कर हिस्सा ले सकें।"
ज्ञात हो कि आपराधिक अदालत के मुख्य जज अब्दुल्ला मोहम्मद को अपने कार्यकाल में हिरासत में रखने को लेकर दायर मामले की सुनवाई में हाजिर नहीं होने पर अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद 45 वर्षीय नशीद भारतीय उच्चायोग में चले आए।
पिछले साल 7 फरवरी को नशीद को इस्तीफा देना पड़ा था जिसे उन्होंने विद्रोह होने का दावा किया था। तत्कालीन उपराष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन ने उनकी जगह ली और वे ही अभी मालदीव के राष्ट्रपति हैं।
एमडीपी डॉट ओआरजी डॉट एमवी पर दिए गए बयान में उनके हवाले से अदालत में उनके खिलाफ चल रही सुनवाई को उन्होंने राजनीतिक मंशा से प्रेरित कदम बताया है।
उन्होंने कहा है कि उनके मामले की सुनवाई के लिए हुलहुमाले दंडाधिकारी अदालत का गठन किया गया है। यह गैर कानूनी है और यह सिर्फ मुझे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
उन्होंने वहीद पर बंदूक के बल पर मालदीव में शासन करने का आरोप लगाया।
मालदीव द्वीपों वाला देश है जिसे गहरे नीले सागर, फिरोजा मूंगों, सफेद बालू वाले सागर तटों और ताड़ के पेड़ों के लिए जाना जाता है। यह देश 1,190 द्वीपों से बना है जिनमें से करीब 200 पर ही लोग निवास करते हैं और देश की जनसंख्या 350,000 है।
नशीद के इस्तीफे के बाद से ही देश में अस्थिरता फैली हुई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 16:58