पनडुब्बी से होगा ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण

पनडुब्बी से होगा ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण

पनडुब्बी से होगा ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षणमास्को : रूस और भारत की संयुक्त रूप से बनाई गई सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के पोत रोधी संस्करण को साल के अंत तक एक पनडुब्बी से दागा जाएगा। यह बेहद जटिल परीक्षण माना जाता है।

इस परियोजना में रूसी भागीदार कंपनी एनपीओ मशनिनोस्तोयेनि के उप महानिदेशक अलेक्सांद्र देरगाचेव ने कहा, साल के अंत तक हमें एक प्रायोगिक परीक्षण की जरूरत है।

समाचार एजेंसी ‘रिआ नोवोस्ती’ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, इस परीक्षण के परिणामों के आधार पर यह फैसला किया जाएगा कि क्या इस हथियार को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाए या नहीं।

देरगाचेव ने कहा कि पानी अंदर डूबी पनडुब्बी से यह मिसाइल दागी जाएगी। उन्होंने कहा, जब संचालन वाहक (पनडुब्बी) चुन लिया जायेगा तब आगे का परीक्षण जारी रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 12, 2012, 20:48

comments powered by Disqus