'परमाणु अप्रसार में भारत का रिकॉर्ड बेहतर' - Zee News हिंदी

'परमाणु अप्रसार में भारत का रिकॉर्ड बेहतर'


वाशिंगटन : अमेरिका ने लंबी दूरी तक मार करने वाली परमाणु क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण के लिए भारत की आलोचना करने इनकार करते हुए कहा है कि परमाणु अप्रसार के क्षेत्र में भारत का रिकॉर्ड बहुत बेहतर है, जो कि उत्तर कोरिया से बिल्कुल विपरीत है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि चूंकि उत्तर कोरिया से तुलना की जा रही है, इसलिए मैं स्पष्ट कहूंगा कि भारत का रिकॉर्ड, उत्तर कोरिया के रिकॉर्ड से बिल्कुल विपरीत है।

 

उत्तर कोरिया के विफल मिसाइल परीक्षण के चंद दिनों बाद ही भारत द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण पर टिप्पणी मांगे जाने पर, कार्ने ने कहा कि उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रतिबंध लागू हैं। कार्ने ने भी हालांकि विदेश विभाग की ही तरह सभी परमाणु सक्षम देशों से आग्रह किया कि उन्हें परमाणु एवं मिसाइल क्षमताओं के मामले में संयम बरतना चाहिए और उन कार्रवाइयों को हतोत्साहित करना चाहिए, जिनसे दक्षिण एशिया में अस्थिरता पैदा होती हो।

 

विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने बुधवार के बयान को दोहराते हुए कहा कि हमने सभी परमाणु सक्षम देशों से परमाणु एवं मिसाइल क्षमता के मामले में संयम बरतने का आग्रह किया है। टोनर ने कहा कि लेकिन आप सही कह रहे हैं, उन्होंने आज सुबह अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण किया। इसलिए मैंने जो कहा, उसके आगे अब कोई टिप्पणी नहीं करनी है। टोनर ने फिर दोहराया कि आपको पता है कि भारत अप्रसार के मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ शिद्दत से जुड़ा हुआ है। उसने दोनों परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लिया है, जो वाशिंगटन डीसी और सियोल में हुए थे।

 

टोनर ने कहा कि इसलिए हम मानते हैं कि उनका अप्रसार का एक ठोस बहुत अच्छा है और वे इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 20, 2012, 14:33

comments powered by Disqus