परमाणु करार पर दूसरे दौर की वार्ता करेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

परमाणु करार पर दूसरे दौर की वार्ता करेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया जुलाई के अंत में यूरेनियम की बिक्री पर दूसरे दौर की वार्ता करेंगे।

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग ने कहा कि वार्ता के दौरान प्रयास प्रभावी सुरक्षा मानकों की स्थापना पर होगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि ऑस्ट्रेलियाई यूरेनियम का उपयोग शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हो।

सकलिंग ने कहा कि यूरेनियम की बिक्री का व्यावसायिक ब्योरा अंतत: कंपनियों को तय करना है।

ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने कहा, ‘दूसरा दौर माह के अंत में होगा। पहला दौर मार्च में हुआ था जब वार्ता बहुत अच्छी और बहुत रचनात्मक हुई थी, यह भावना है जिसमें वार्ता जारी रहेगी।’

सकलिंग से पूछा गया कि कब ‘येलो केक’ की पहली खेप की अपेक्षा की जा सकती है तो उन्होंने कहा, ‘फैसला कंपनियों को करना है, लेकिन हम सुरक्षा मानकों को रखने का प्रयास कर रहे हैं ताकि (ऑस्ट्रेलियाई) कंपनियों को (भारतीय कंपनियों को यूरेनियम बेचने का) फैसला करने के लिए सक्षम बनाया जा सके।

उन्होंने कहा, ‘यह प्रभावी रूप से यह सुनिश्चित करने का करार होगा कि भारत को बेचा कोई ऑस्ट्रेयिाई यूरेनियम उचित सुरक्षा मानकों के साथ शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हो जो दिखाए कि यह आईएईए के अंतर्गत हो रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 19:12

comments powered by Disqus