परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं: ईरान - Zee News हिंदी

परमाणु कार्यक्रम पर समझौता नहीं: ईरान



तेहरान : ईरान ने कहा है कि वह अपनी परमाणु गतिविधियों की कीमत पर कोई समझौता नहीं करेगा, लेकिन संकट को खत्म करने के मकसद से बातचीत जरूर करेगा। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामिन मेहमानपरस्त ने संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्यों एवं जर्मनी के साथ होने वाली वार्ता के एजेंडे में ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों का मुद्दा शामिल रहेगा।

 

उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांग यह है कि तकनीक का शांतिपूर्ण मकसद के लिए इस्तेमाल हमारा अधिकार है। ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर इन दिनों तनाव काफी बढ़ गया है। मेहमानपरस्त की ओर से यह टिप्पणी उस वक्त आई है, जब आईएईए के अधिकारियों का ईरान दौरा चल रहा है। इजरायल की ओर से ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमले किए जाने की आशंका जताई जा रही है। इसके मद्देनजर बातचीत से स्थिति को नियंत्रित रखने के प्रयास भी तेज हो गए हैं।

 

अमेरिका और उसके सहयोगियों के बढ़ते दबाव के सामने नहीं झुकने का स्पष्ट संदेश देते हुए ईरान ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था आईएईए का दल उसके परमणु प्रतिष्ठानों का दौरा नहीं करेगा और सिर्फ तेहरान में अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रामिन मेहमानपरस्त ने आज यह बयान दिया। उनके इस बयान से असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है कि आईएईए के निरीक्षक किस हद तक ईरान के परमाणु कार्यक्रम की वास्तविक स्थिति का पता लगा पाएंगे।

 

आईएईए के निरीक्षकों के दल का दो दिवसीय ईरान दौरा सोमवार से आरंभ हुआ। मेहमानपरस्त ने कहा कि आईएईए के दल में विशेषज्ञ शामिल हैं, न कि निरीक्षक। मेहमानपरस्त ने संवाददाताओं से कहा कि सुरक्षा परिषद के पांचों स्थायी सदस्यों एवं जर्मनी के साथ होने वाली वार्ता के एजेंडे में ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों का मुद्दा शामिल रहेगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 20:46

comments powered by Disqus