Last Updated: Friday, January 13, 2012, 13:29
वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश उपमंत्री (हथियार नियंत्रण) एलन टाउशेर ने कहा है कि भारत सरकार को भारत-अमेरिका परमाणु समझौते का पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भारत को इस बात को समझता है लेकिन अभी तक इसे किया नहीं है।
उन्होंने वाशिंगटन स्थित डिफेंस राइटर्स ग्रुप की बैठक में कहा कि भारतीय इस बात से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि हम इन चीजों के होने की आवश्यकता के बारे में कैसा अनुभव करते हैं। उन्होंने हमें इसका आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। एक सवाल में जवाब में उन्होंने कहा कि हम भारतीया सहयोगियों व भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
कई चीजें हैं, कानून, भारत को कुछ काम करना है जिसमें क्षतिपूर्ति का मुद्दा भी है। उल्लेखनीय है कि बुश प्रशासन के कार्यकाल में टाउशेर संसद सदस्य के रूप में इस सौदे के कड़े विरोधियों में थेल लेकिन अब वे इसका पूर्ण कार्यान्वयन चाहते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 13, 2012, 18:59