Last Updated: Sunday, February 26, 2012, 15:30

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शक्तिशाली खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख ले जनरल अहमद शुजा पाशा को देश के परमाणु हथियारों पर नियंत्रण करने वाले निकाय का प्रमुख बनाए जाने की संभावना है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार उनका मौजूदा कार्यकाल 18 मार्च को पूरा हो रहा है और सरकार ने सेवा में विस्तार नहीं देने का फैसला किया है। डॉन न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
आईएसआई के प्रमुख 2010 में सेवानिवृत्ति की उम्र में पहुंच गए थे लेकिन उन्हें दो बार सेवा विस्तार दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें स्ट्रेटिजिक प्लान्स डिविजन (एसपीडी) प्रमुख बनाए जाने की संभावना है। यह निकाय परमाणु हथियारों का नियंत्रण करता है।
पाशा को अगर इस निकाय का प्रमुख बनाया जाता है तो वह ले. जनरल (अवकाशप्राप्त) खालिद किदवई का स्थान लेंगे जो एक दशक से अधिक समय से संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं।
सूत्रों ने दावा किया कि पाशा को निकाय का प्रमुख बनाए जाने से पाकिस्तान और अमेरिका के बीच परमाणु और सामरिक बातचीत में मदद मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने पाशा के भविष्य के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है। चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ बातचीत करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।
पाशा के एक करीबी सूत्र ने कहा है कि खुफिया एजेंसी के प्रमुख सेवा विस्तार नहीं चाहते। खासकर मेमो कांड के बाद उनकी और प्रधानमंत्री के बीच दूरी बढ़ गयी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 26, 2012, 21:01