Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 07:22
वाशिंगटन : अमेरिका की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी ने एक अध्ययन कर कहा है कि अमेरिका बीस साल पहले अपने परमाणु परीक्षण कार्यक्रम को बंद किए जाने के बावजूद अपने परमाणु हथियारों को सही स्थिति में कायम रखने में सक्षम है।
समग्र परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि (सीटीबीटी) के अनुमोदन के लिए हो रही बहस के संबंध में यह अध्ययन जारी किया गया है । अध्ययन में इन चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया गया कि संधि में शामिल कोई देश चोरी छिपे परमाणु परीक्षण कर संधि की शर्तों का उल्लंघन कर सकता है और उसका पता लगा पाना कठिन होगा । अध्ययन में कहा गया है कि निगरानी तंत्र विश्व भर में कहीं भी किए जाने वाले छोटे से छोटे परमाणु परीक्षण के बारे में पता लगाने में सक्षम है । अत: ऐसे देश उसकी नजर से बच नहीं सकते।
राष्ट्रपति बराक ओबामा सीनेट से लगातार आग्रह कर रहे हैं कि वह इस संधि का अनुमोदन कर दे। हाल में सोल में हुई परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में भी उन्होंने यह अपील की थी । राष्ट्रपति ने हथियार नियंत्रण और परमाणु अप्रसार को अपनी विदेश नीति का केंद्रीय मुद्दा बनाया है और एक परमाणुमुक्त विश्व बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिज्ञा की है ।
फरवरी में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रशासन अमेरिका द्वारा तैनात परमाणु हथियारों की संख्या में अस्सी प्रतिशत तक कटौती करने की योजना बना रहा है। सीनेट के कुछ रिपब्लिकन सदस्यों ने इस बात पर संदेह जाहिर किया था कि समय समय पर परमाणु परीक्षण किए बिना अमेरिका का परमाणु हथियारों का जखीरा किसी काम का नहीं रहेगा और अन्य देश इस मामले में उससे आगे निकल सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 12:52