परमाणु मसले पर जल्द वार्ता करेगा ईरान

परमाणु मसले पर जल्द वार्ता करेगा ईरान

तेहरान : ईरान नव निर्वाचित राष्ट्रपति हुसैन रूहानी के शपथ ग्रहण और वार्ताकारों की टीम घोषित किए जाने के बाद परमाणु मसले पर विश्व शक्तियों के साथ फिर से वार्ता शुरू करेगा। बुधवार को ईरानी सरकार ने यह खुलासा किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश मंत्री अली-अकबर सालेही ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि ईरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों और जर्मनी के साथ भविष्य में बातचीत फिर शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि अगले राष्ट्रपति रूहानी को अगस्त की शुरुआत में शपथ ग्रहण करने के बाद वार्ताकारों की टीम नियुक्त करना चाहिए।

यूरोपीय संघ के विदेश नीति की प्रमुख और पांच स्थाई सदस्यों एवं जर्मनी के पी5 प्लस-1 समूह का नेतृत्व करने वाली कैथरिन एश्टन ने मंगलवार को कहा कि विश्व शक्तियों को यह उम्मीद है कि संवेदनशील परमाणु कार्यक्रम के मसले पर ईरान से उनकी बातचीत जल्द शुरू होगी। छह अप्रैल को ईरान और विश्व की पांच महाशक्तियों एवं जर्मनी ने इस मसले पर कजाकिस्तान के अल्माटी में पिछले दौर की बैठक की थी लेकिन इस बैठक का कोई व्यवहारिक नतीजा नहीं निकला था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 18, 2013, 14:12

comments powered by Disqus