परमाणु मुद्दे पर अमेरिका-ईरान वार्ता पर सहमत

परमाणु मुद्दे पर अमेरिका-ईरान वार्ता पर सहमत

परमाणु मुद्दे पर अमेरिका-ईरान वार्ता पर सहमतवाशिंगटन : अमेरिका ने रविवार को कहा कि वह ईरान के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम के मुद्दे पर आमने सामने की वार्ता के लिए तैयार है। इससे पहले एक प्रमुख अमेरिकी अखबार ने दावा किया कि दोनों पक्ष विवादित मुद्दे को सुलझाने के लिए पहली बार सीधी वार्ता के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं।

‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा कि ईरानी अधिकारियों ने कहा है कि इस बातचीत को राष्ट्रपति चुनाव होने का इंतजार है।

अखबार के अनुसार, ईरानी अधिकारियों ने अमेरिकी समकक्षों से कहा कि वे जानता चाहते हैं कि उन्हें किसके साथ बातचीत करनी होगी।

इसमें कहा गया कि समझौते की खबर ऐसे समय पर आई है जब केवल दो सप्ताह बाद राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है और सप्ताहांत पर उम्मीदवारों के बीच अंतिम बहस होनी है। इस बहस में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों को उठाया जाएगा।

हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बात से इंकार किया है कि अंतिम समझौता हो गया है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टोमी वियटर ने कहा कि ओबामा प्रशासन इस तरह की वार्ता के लिए तैयार है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता टोमी वियेटर ने अखबार की खबर को खारिज करते हुए कहा कि यह सच नहीं है कि अमेरिका और ईरान अमेरिकी चुनाव के बाद आमने सामने की वार्ता या किसी अन्य तरह की बैठक पर सहमत हुए हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि ओबामा प्रशासन इस तरह की किसी भी वार्ता के लिए तैयार है।

पश्चिमी शक्तियां तेहरान पर परमाणु हथियार विकसित करने का आरोप लगाती हैं लेकिन तेहरान इस आरोप को पूरी तरह से खारिज करता है। उसका कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 15:36

comments powered by Disqus