Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 09:58
सियोल : चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ ने मंगलवार को कहा कि उनका देश परमाणु सुरक्षा क्षमता निर्माण को बहुत महत्व दे रहा है और इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के अनुसार, यहां परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे जिंताओ ने कहा कि चीन ने अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की व्यापक जांच की है। उन्होंने कहा कि हमने सभी तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण के तरीके स्थापित किए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि चीन परमाणु सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ है और इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का अनुसरण करता है। परमाणु सुरक्षा पर सहयोग के लिए चीन ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ समझौता भी किया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 27, 2012, 15:28