परमाणु स्थलों के बचाव को ईरान तैयार - Zee News हिंदी

परमाणु स्थलों के बचाव को ईरान तैयार

 

तेहरान : ईरान की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने अपने परमाणु स्थलों के बचाव के लिए हवाई हमले के खिलाफ अपनी क्षमताएं बढ़ाने के उद्देश्य से चार दिन का एक जमीनी सैन्य अभ्यास शुरु किया है।

 

खातिम-अल-अंबिया सैन्य हवाई ठिकाने से एक बयान में कहा गया, ‘ये अभ्यास देश की हवाई हमला रोधी रक्षा की समेकित क्षमता को पुख्ता करने पर लक्षित है। सरकारी समाचार एजेंसी इरना की एक रिपोर्ट के अनुसार बयान में कहा गया कि सैन्य अभ्यास के लिए मिसाइलें, विमान रोधी तोप, रेडार और युद्धक विमानों को तैनात किया गया है।

 

यह बयान ऐसे समय आया है जब संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी के अधिकारी ईरान के संदिग्ध परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा के लिए तेहरान में हैं। (एजेंसी)

 

First Published: Monday, February 20, 2012, 21:25

comments powered by Disqus