'परमाणु हथियार नहीं बना रहा ईरान' - Zee News हिंदी

'परमाणु हथियार नहीं बना रहा ईरान'



तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने बुधवार को कहा कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना रहा। खमैनी का यह बयान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के दल की ईरान के अधिकारियों से तेहरान में मंगलवार को समाप्त हुई दूसरे दौर की दो दिवसीय वार्ता के बाद आया है, जो बेनतीजा रही।

 

इससे पहले जनवरी में भी आईएईए के एक दल ने ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के समाधान के लिए यहां के अधिकारियों से बातचीत की थी।

 

ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'इरना' के मुताबिक, खमैनी ने ईरानी परमाणु विशेषज्ञों से कहा कि देश परमाणु हथियारों पर आश्रित शक्तियों की सत्ता समाप्त करना चाहता है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि ईरानी विशेषज्ञों की हत्या ईरान के दुश्मनों की सिर्फ कमजोरी को दर्शाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 20:15

comments powered by Disqus