परमाणु हथियारों में कटौती का प्रस्ताव रखेंगे ओबामा -Obama will propose cuts in nuclear weapons

परमाणु हथियारों में कटौती का प्रस्ताव रखेंगे ओबामा

परमाणु हथियारों में कटौती का प्रस्ताव रखेंगे ओबामा बर्लिन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अमेरिका और रूस के बीच रणनीतिक परमाणु आयुधों की संख्या में एक तिहाई कटौती और यूरोप में सामरिक परमाणु हथियारों में कमी का प्रस्ताव पेश करेंगे ।

एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ओबामा अपना ये प्रस्ताव बर्लिन में अपने भाषण में देंगे । साथ ही वह अगले साल द हेग में होने वाले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होने तथा अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के अंतिम साल वर्ष 2016 में इसी तरह की बैठक आयोजित करने की प्रतिबद्धता जतायेंगे ।

उन्होंने कहा कि ओबामा ने इस बात की प्रतिबद्धता जताई है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देश तैनात किये गये रणनीतिक परमाणु आयुधों में नये स्टार्ट संधि के स्तर से एक तिहाई की कमी करेंगे । अधिकारी ने कहा, ‘हम इस कमी पर रूस के साथ विचार विमर्श करेंगे ताकि शीतयुद्ध के परमाणु अवस्था से आगे बढ़ना जारी रखा जाये ।’

अमेरिकी अधिकारी ने कहा, ‘राष्ट्रपति यूरोप में अमेरिका और रस के सामरिक परमाणु हथियारों में कमी के लक्ष्य को स्पष्ट करेंगे । वह नाटो सहयोगी देशों से प्रस्ताव विकसित करने के लिये काम करने को कहेंगे जिसे रूस के साथ साझा किया जा सके ताकि हथियारों की कमी के लक्ष्य को हासिल किया जा सके ।’

नये रणनीतिक शस्त्र कटौती संधि पर ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान रूस के साथ विचार विमर्श किया गया था । शीतयुद्ध के समय शत्रु रहे इन दोनों देशों ने अपने रणनीतिक हथियार जखीरे को कम कर 1550 के स्तर पर ला दिया है । इसमें एक तिहाई कटौती से हथियारों की संख्या घटकर एक हजार तक आ जायेगी । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:47

comments powered by Disqus