'परमाणु हथियारों में कटौती हो' - Zee News हिंदी

'परमाणु हथियारों में कटौती हो'

मेलबर्न : दक्षिण कोरिया में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया है जिसमें परमाणु संपन्न राष्ट्रों से आण्विक हथियारों के भंडार में कमी करने का आह्वान किया गया है।

 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड और नेता विपक्ष टोनी एबॉट के बीच कभी-कभार ही किसी मामले पर सहमति बनती है। परमाणु मामले पर भी दोनों एक सुर में बोल रहे हैं।

 

देश की संसद में लाए गए प्रस्ताव को दोनों का समर्थन मिल रहा है। इस प्रस्ताव में ऑस्ट्रेलिया ने दुनिया के सभी देशों से परमाणु अप्रसार संधि के साथ जुड़ने का आह्वान किया है।

 

ऑस्ट्रेलियाई संसद में यह प्रस्ताव उस वक्त लाया गया है, जब 26-27 मार्च को सोल में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में जूलिया गिलार्ड भी हिस्सा ले रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 21, 2012, 18:14

comments powered by Disqus