Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 18:04
मेलबर्न : फिजी की एक अदालत ने पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या करने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति को दोषी करार देते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। ‘फिजी टाइम्स’ के अनुसार 33 साल के बिमलेश दयाल को सूवा की हाइकोर्ट ने सजा सुनाई।
दयाल ने 28 अक्तूबर, 2011 को अपनी पत्नी रंजिनी रेखा तथा दो बेटियों अमीषा और अनीशा को की हत्या कर दी थी। दयाल को अब कम से कम 20 साल तक जेल में गुजारने होंगे और इसके बाद ही उसे पेरोल मिल सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 18:04