पर्वतारोहण में अर्जुन ने बनाया रिकॉर्ड - Zee News हिंदी

पर्वतारोहण में अर्जुन ने बनाया रिकॉर्ड

काठमांडूः विश्व के सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के बाद 18 वर्षीय अर्जुन वाजपेयी ने हिमालय की एक और चोटी मनसलु  (8163 मीटर) पर स्केलिंग द्वारा कदम रखा.

आठ हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई की चढ़ाई करनेवाले पर्वतारोहियों में वाजपेयी संभवतः विश्व के सबसे कम उम्र में  पर्वतारोही हो चुके हैं जो विश्व के आठवें सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई करने में सफलता पाई हो. एशियन ट्रेकिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अंग शेरिंग शेरपा ने अभियान के आयोजन की जानकारी दी. नोएडा का यह स्कूली छात्र साल 2010 के मई में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर चढ़ा. लेकिन 14 साल के एक अमेरिकी लड़के ने सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का खिताब अपने नाम कर लिया.

लेकिन अर्जुन ने हिम्मत नहीं हारी और माउंट एवरेस्ट के पास 8516 मीटर ऊंची ल्हट्से चोटी चढ़ने में सफलता पाई. उसके बाद उसने 8000 मीटर से अधिक ऊंचाई की तीन चोटियों पर सबसे कम उम्र में चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया. (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 5, 2011, 15:29

comments powered by Disqus