पश्चिम एशिया में नाकामियों पर रोमनी ने ओबामा को कोसा

पश्चिम एशिया में नाकामियों पर रोमनी ने ओबामा को कोसा

पश्चिम एशिया में नाकामियों पर रोमनी ने ओबामा को कोसावॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी ने पश्चिम एशिया से जुड़े खतरों से निपटने में नाकामियों को लेकर मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को आड़े हाथ लिया ।

रोमनी ने यह कहते हुए ओबामा पर निशाना साधा कि मौजूदा राष्ट्रपति में नेतृत्व की कमी की वजह से पश्चिम एशिया का क्षेत्र पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक बन गया है । उन्होंने कहा कि ओबामा ने चार साल पहले जब राष्ट्रपति पद संभाला था तो पश्चिम एशिया का क्षेत्र उस वक्त ज्यादा महफूज था लेकिन अब यह कहीं ज्यादा खतरनाक बन चुका है।

अमेरिकी विदेश नीति को पारंपरिक भूमिका में बहाल करने का वादा करते हुए रोमनी ने कहा, ‘बदकिस्मती से इस राष्ट्रपति की नीतियां विश्व नेतृत्व के हमारे बेहतरीन उदाहरणों के बराबर नहीं रही हैं । और पश्चिम एशिया से ज्यादा स्पष्ट तो यह कहीं भी नहीं है ।’ वर्जीनिया मिलिटरी इंस्टीट्यूट में विदेश नीति पर अपने एक अहम भाषण में रोमनी ने कहा, ‘राष्ट्रपति को यह कहना बहुत पसंद आता है कि जंग का ज्वार नरम पड़ रहा है । और मैं किसी और की तरह ही उन पर यकीन करने का ख्वाहिशमंद हूं।’

रोमनी ने कहा, ‘लेकिन आज जब हम पश्चिम एशिया की ओर देखते हैं, जहां ईरान परमाणु हथियार की क्षमता हासिल करने के काफी करीब है, जहां सीरिया में संघर्ष के कारण क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होने का खतरा है, जहां चरमपंथियों का कहर जारी है, जहां संभवत: अल कायदा आतंकवादियों ने एक अमेरिकी राजदूत एवं तीन अन्य लोगों को मार डाला तो इनसे स्पष्ट है कि क्षेत्र में संघर्ष का जोखिम उस वक्त से कहीं ज्यादा है जब राष्ट्रपति ने पदभार संभाला था ।’ अपने संबोधन में रोमनी ने पश्चिम एशिया में हालिया विरोध-प्रदर्शनों एवं हिंसा का हवाला दिया । उन्होंने इस्राइल के साथ अमेरिका के संबंधों का भी जिक्र किया । (एजेंसी)



First Published: Tuesday, October 9, 2012, 14:15

comments powered by Disqus