Last Updated: Monday, December 12, 2011, 08:25
दोहा : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बॉन की मून ने कहा है कि राजनीतिक संकट से घिरे देशों में सुलह की प्रक्रिया महत्वपूर्ण है। कतर की राजधानी दोहा में संयुक्त राष्ट्र के एक सम्मेलन में मून ने कल कहा कि कुछ देशों के राजनीतिक बदलाव शांतिपूर्ण हुए हैं। कई अन्य देशों में हिंसक कार्रवाई देखी गई है। परंतु हर जगह सुलह जरूरी है ताकि बदलाव की प्रक्रिया सफल हो सके।
इस साल अरब के कई देशों मिस्र, ट्यूनिशिया, लीबिया और यमन में विरोध प्रदर्शनों के बाद सत्ता का परिवर्तन हुआ है, हालांकि सीरिया में अब भी हिंसा का दौरा जारी है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया में सरकार की दमनकारी कार्रवाई में कम से कम चार हजार लोग मारे गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 13:55