पश्चिमी गोलार्ध की सबसे ऊंची इमारत `वन डब्ल्यूटीसी`

पश्चिमी गोलार्ध की सबसे ऊंची इमारत `वन डब्ल्यूटीसी`

न्यूयॉर्क : 9/11 स्थल पर काम कर रहे निर्माण कर्मी सोमवार को वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के छत की 408 फीट ऊंची मीनार के अंतिम दो खंडों को ऊंचा करेंगे। इसके बाद यह पश्चिमी गोलार्ध की सबसे ऊंची इमारत हो जाएगी। टीवी चैनल `सीएनएन` ने न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी बंदरगाह प्राधिकरण के एक बयान के हवाले से कहा कि स्टील के बने 6 टन के एक संकेत-दीप को आखिरी हिस्से में लगाया जाएगा। इसके बाद इमारत की ऊंचाई 1,776 फीट हो जाएगी।

इसके पूरी तरह तैयार होने पर इसमें स्टील के बने 18 पृथक खंड होंगे। वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की मीनार से टेलीविजन प्रसारण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। एक साल पहले अपने निर्माण के दौरान ही वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर न्यूयॉर्क शहर की सबसे ऊंची इमारत बन गई थी। उस समय यह समुद्र सतह से 1,271 फीट और एम्पायर स्टेट बिल्डिग के पर्यवेक्षण डेक से 21 फीट ऊंची थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 28, 2013, 22:45

comments powered by Disqus