पश्चिमी जापान में 6.0 तीव्रता का तेज भूकंप

पश्चिमी जापान में 6.0 तीव्रता का तेज भूकंप

टोक्यो : पश्चिमी जापान में आज सुबह भूकंप का जबर्दस्त झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 6.0 मापी गई । हालांकि, इससे सुनामी का कोई खतरा नहीं बताया गया है।

जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार भूकंप स्थनीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर कोब शहर के दक्षिण पश्चिम में समुद्र में आवाजी द्वीप के नजदीक महसूस किया गया जो 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके ने बताया कि भूकंप के बाद सुरक्षा जांच के लिए स्थानीय ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई, जबकि ओसाका खाड़ी स्थित कंसाई हवाई अड्डे को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया।

एनएचके ने कहा कि भूकंप से एक मकान की दीवार गिर जाने से कम से कम दो लोग घायल हो गए। इसका केंद्र 1995 में कोब में आए भूकंप के केंद्र के नजदीक ही था जिसमें 6000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। कंसाई इलेक्ट्रिक पॉवर ने कहा कि इसके ओई परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर भूकंप का कोई असर नहीं पड़ा है।

जापान में नियमित तौर पर शक्तिशाली भूकंप आते रहते हैं। मार्च 2011 में समुद्र में आए 9.0 की तीव्रता वाले भूकंप से उठी सुनामी में देश के तटीय इलाकों में करीब 19,000 लोगों की जान चली गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 09:35

comments powered by Disqus