Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 08:11
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खबर कबायली इलाके में एक यात्री वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम धमाके में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य जख्मी हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि जिस वक्त बम धमाका हुआ उस वक्त यात्री वाहन 15 लोगों को लेकर खुर्राकई गांव से खबर के प्रमुख नगरों में से एक जमरूद की ओर जा रहा था। मीडिया को दिए गए बयान में अधिकारियों ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सड़के किनारे लगाए गए बम से धमाका किया गया या फिर वाहन में ही बम लगाया गया था। धमाके के बाद सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक टीवी चैनल पर दिखाए गए फुटेज के मुताबिक जिस वाहन में धमाका हुआ वह धमाके के बाद धातु के एक छोटे से टुकड़े में तब्दील हो गए। लोगों ने निजी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया। डॉक्टरों ने धमाके में जख्मी तीन लोगों की हालत गंभीर बताई। पाकिस्तान की कबायली पट्टी के सात अर्ध-स्वायत्त कबायली इलाकों में से एक खबर भी है जहां तालिबान और अल-कायदा के आतंकवादियों की अच्छी पकड़ है। प्रतिबंधित लश्कर-ए-इस्लाम के मुखिया कमांडर मंगल बाग आफरीदी की अगुवाई वाले दहशतगर्दों के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ने खबर इलाके में मुहिम छेड़ रखी है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 13:41