Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 08:19
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत खबर कबायली इलाके में भीड़ भरे एक बाजार में शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ जिससे कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए।
खबर एजेंसी के मुख्य शहरों में से एक जमरूद शहर में ट्रकों और बस स्टैंड पर खड़े एक ट्रक में बम लगाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से ट्रक में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई। घायलों को समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को खबर पख्तूनवा प्रांत की राजधानी पेशावर शहर ले जाया गया है। विस्फोट से एक पेट्रोल पंप तबाह हो गया और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
खबरों में कहा गया है कि जब विस्फोट हुआ, उस समय तालिबान विरोधी एक मिलीशिया के सदस्य बाजार से गुजर रहे थे। तालीबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। क्षेत्र में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान और लश्कर ए इस्लाम सहित कई आतंकवादी समूह सक्रिय हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:11