Last Updated: Friday, July 26, 2013, 00:28

सेंटियागो डि कंपोस्टेला (स्पेन) : पश्चिमोत्तर स्पेन में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में 80 यात्रियों की मौत हो गई और 140 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह घटना स्थानीय समयानुसार रात 8 बजकर 42 मिनट (भारतीय समयानुसार बीती रात 12 बजकर 12 मिनट) पर हुई। ट्रेन में 218 यात्री और चार कर्मचारी थे। घटना उस वक्त हुई जब ट्रेन पश्चिमोत्तर गैलिसिया क्षेत्र स्थित सेंटियागो डि कंपोस्टेला स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी। चार डिब्बे पटरी से उतर गए। डिब्बों में आग लग जाने की वजह से धुआं निकल रहा था। ट्रेन के डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए।
यह दुर्घटना सेंटियागो डि कंपोस्टेला के मुख्य रेलवे स्टेशन से तकरीबन चार किलोमीटर दूर तेज गति वाले ट्रैक पर हुई। सेंटियागो डि कंपोस्टेला प्रसिद्ध अल केमिनो डि सेंटियागो तीर्थस्थल के लिए प्रसिद्ध है। गैलिसिया हाईकोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि बचावकर्मियों ने ट्रेन के मलबे से 73 शव निकाले जबकि चार और पीड़ितों की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। कुल 143 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। कई प्रत्यक्षदर्शियों ने भारी विस्फोट होने की बात कही।
दुर्घटनास्थल से चंद मीटर की दूरी पर रहने वाली 62 वर्षीय मारिया टेरेसा रामोस ने कहा, ‘मैं घर में थी। तभी मैंने जोरदार आवाज सुनी। काफी धुआं निकल रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘यह दुर्घटना है। लोग चीख रहे थे। किसी ने भी इससे पहले ऐसा नहीं देखा।’ दुर्घटना जिस स्थान पर हुई उसके पास ही अपने माता-पिता के घर में मौजूद फ्रांसिस्को ओटेरो ने बताया, ‘जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी। ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो।’
ओटेरो ने कहा, ‘पहली चीज जो मैंने देखी वह एक महिला का शव था। इससे पहले मैंने कभी शव नहीं देखा था। लेकिन उन सबसे इतर मेरा ध्यान चारों तरफ फैले मलबे, धुएं और आग पर गया। मेरे पड़ोसियों ने डिब्बों के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया।’ ट्रेन मेड्रिड से रवाना हुई थी और पश्चिमोत्तर शहर फेरोल जा रही थी। उधर, गैलिसिया क्षेत्र अपने संरक्षक सेंट जेम्स के सम्मान में जश्न की तैयारी में था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने रेडियो सेडेना सेर को बताया कि डिब्बे एक मोड़ पर कई बार पलटे और एक दूसरे पर चढ़ गए।
सरकारी टेलीविजन टीवीई ने बताया कि तेज गति से चलने के कारण हो सकता है ट्रेन पटरी से उतरी हो लेकिन सरकारी रेलवे कंपनी रेनफे के एक प्रवक्ता ने कहा कि किस वजह से दुर्घटना हुई इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। रेनफे के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘जांच चल रही है और हमें प्रतीक्षा करनी होगी। जब हम ट्रेन के ब्लैक बॉक्स को देखेंगे तब तुरंत पता चल जाएगा कि ट्रेन किस गति से जा रही थी।’ प्रधानमंत्री मेरियानो राजॉय ने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘सेंटियागो में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति मैं संवेदना और एकजुटता का इजहार करता हूं।’ राजॉय सेंटियागो डि कंपोस्टेला के ही रहने वाले हैं।
सरकारी टेलीविजन टीवीई से एक अज्ञात महिला ने बताया, ‘मैंने लोगों को रेल लाइन के नीचे देखा जो पत्थरों से खिड़कियों को खोलने का प्रयास कर रहे थे।’ घायलों की मदद के लिए रक्तदान करने की इलाके के अस्पतालों की अपील पर 1000 से अधिक लोग आगे आए हैं। सेंटियागो डि कंपोस्टेला के टाउनहॉल ने कंसर्ट और आतिशबाजी कार्यक्रम रद्द कर दिया है। इसका आयोजन अपने संरक्षक सेंट के सम्मान में किया जाना था।
यह दुर्घटना स्पेन के रेलवे नेटवर्क इतिहास की सबसे भीषण दुर्घटनाओं में से एक है। 1944 में मेड्रिड और गैलिसिया के बीच ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। वर्ष 1972 में दक्षिण में एंडालूसिया में ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में 77 लोगों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 25, 2013, 19:42