Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 08:40
लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भविष्यवाणी की है कि उनकी कंजरवेटिव पार्टी ब्रिटेन में पहली राजनीतिक पार्टी होगी जो देश को भारतीय मूल का एक ब्रिटिश प्रधानमंत्री देगी। कैमरन ने मौजूदा ब्रिटेन के निर्माण में भारतीय समुदाय की ओर से की गई कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए यह बात कही।
कंजरवेटिव फेंड्र्स ऑफ इंडिया (भारत के कंजरवेटिव दोस्त) की शुरुआत के मौके पर कैमरन ने कहा कि देश को पहली महिला प्रधानमंत्री (मार्गेट थैचर) हमारी पार्टी ने दी, देश को पहला यहूदी प्रधानमंत्री (बेंजामिन डिजराइली) हमारी पार्टी ने दिया और जब मैं अपने पीछे की प्रतिभा पर नजर डालता हूं तो मैं सोचता हूं कि हम ही देश को भारतीय मूल का पहला प्रधानमंत्री देने वाली पहली पार्टी होंगे।
कैमरन ने कहा कि कंजरवेटिव पार्टी और ब्रिटिश मूल के भारतीय नागरिकों के परिवार का ख्याल रखने जैसे मूल्य एक जैसे हैं। उन्होंने सांसद और सरकारी सचेतक शैलेश वारा और सांसद प्रीति पटेल के योगदान की तारीफ की।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:11