Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 23:46

यरूशलम : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आज इस्राइल के दौरे पर पहुंच गए। व्हाइट हाउस में दाखिल होने के बाद ओबामा का यह पहला इजराइल दौरा है। इस्राइल पहुंचने पर ओबामा का भव्य स्वागत किया गया। ओबामा ने इजराइली जनता से कहा, ‘‘अमेरिका को सबसे घनिष्ट सहयोगी और सबसे अच्छे दोस्त के रूप में आपके साथ खड़े होकर गर्व होता है।’’ इजराइल के दौरे के साथ ही ओबामा वेस्ट बैंक और जॉर्डन भी जाएंगे।
बेन-ग्यूरिन हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए पहुंची भीड़ को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, ‘‘हम साथ खड़े होते हैं क्योंकि हम समान कहानी, देशभक्ति की प्रतिबद्धता को साझा करते हैं।’’ इस मौके पर इस्राइली राष्ट्रपति सिमोन पेरेस और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद थे।
इस्राइली नेताओं से मुलाकात के अलावा ओबामा फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री सलाम फैयाद से भी मुलाकात करेंगे। वह जार्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ भी क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर बातचीत करेंगे। उनका इस क्षेत्र का दौरा तीन दिन का है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 20, 2013, 21:51