पांच एसयू-34 युद्धक विमान तैनात करेगा रूस

पांच एसयू-34 युद्धक विमान तैनात करेगा रूस

मास्को : रूस का कहना है कि वह वोरोनेज शहर के नजदीक हवाई ठिकाने पर अग्रिम पंक्ति के पाचं एसयू-34 युद्धक विमान तैनात करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एसयू-34 आधुनिक युद्धक विमान है, जो 1,900 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार के साथ चार हजार किलोमीटर के क्षेत्र में निशाना साधने में सक्षम है।

रशियन वेस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया, पांच एसयू-34 युद्धक विमानों को नोवोसिबिस्र्क विमान निर्माण कारखाने से वोरोनेज भेज दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार दक्षिणी रूस में स्थित नोवोसिबिस्र्क कारखाने से कुल 10 विमानों को वोरोनेज भेजा जाएगा।

रूसी विदेश मंत्रालय ने इस वर्ष की शुरुआत में कहा था कि देश की प्रमुख लड़ाकू विमान निर्माता कम्पनी सुखोई नए समझौते के तहत रूसी सेना को अग्रिम पंक्ति के 92 नए युद्धक विमान देगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 13:37

comments powered by Disqus