Last Updated: Monday, March 12, 2012, 08:06
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 17 मार्च को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के दौरान अगले आम चुनाव के संबंध में पीपीपी सरकार की योजनाओं का खुलासा कर सकते हैं । पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख जरदारी ने हाल ही में एक बैठक में सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगी दलों के साथ अगले आम चुनाव के बारे में विचार विमर्श किया था।
ऐसी संभावना है कि राष्ट्रपति द्वारा संसद को संबोधित किए जाने से पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी दलों के नेता एक बार फिर से इस मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे । डान समाचारपत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है ।
राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि जरदारी अपने गठबंधन सहयोगियों को विश्वास में लिए बिना आम चुनाव की तारीखों के बारे में केाई घोषणा नहीं करेंगे । हालांकि उन्होंने चुनाव के मुद्दे पर कोई फैसला करने के लिए अगले कुछ दिन में पीपीपी की अगुवाई में गठबंधन दलों के नेताओं की बैठक की संभावना से इनकार नहीं किया।
पाकिस्तान में आम चुनाव अगले साल मार्च-अप्रैल में होने हैं लेकिन पिछले साल ऐसी अटकलें लगायी जा रही थीं कि पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार के संकटों में घिरने के चलते चुनाव समय से पूर्व भी हो सकते हैं । प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने सोमवार को लाहौर में संवाददाताओं से कहा था कि सरकार का सारा ध्यान सीनेट के चुनाव कराने और आगामी बजट पेश करने पर लगा हुआ था। उन्होंने कहा कि एक बार यह काम हो जाएगा तो पीपीपी अपने सहयोगी दलों से अगले आम चुनाव के समय के बारे में बात करेगी।
हालांकि पीपीपी ने इस वर्ष अक्तूबर में चुनाव कराने के विकल्प पर विचार किया था लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि पार्टी ने इस पर फिर से सोचा है और अब वह अगले साल की शुरूआत में चुनाव कराना चाहती है ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 12, 2012, 13:41