पाक: 26/11 के सरकारी वकील के हत्यारे का शव बरामद

पाक: 26/11 के सरकारी वकील के हत्यारे का शव बरामद

इस्लामाबाद : पाकिस्तान पुलिस ने यहां एक घर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है और माना जा रहा है कि यह मुंबई हमला मामले में सरकारी वकील के हत्यारे का हो सकता है। ‘द डॉन’ अखबार के मुताबिक, कश्मीरी अलगाववादी नेता आसिया आंद्राबी के परिजनों के घर पर हालिया छापे से इसे जोड़ा जा रहा है। पुलिस को उसी मकान से शव मिला, जहां विस्फोटक से लदी एक कार 31 अगस्त को बरामद की गई थी। माना जाता है कि मुंबई हमला और बेनजीर भुट्टो हत्या मामले में एफआईए अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली के हत्यारे से यह जुड़ा हो सकता है।

यह घर हम्माद आदिल का है, जिसने पूछताछ में वकील की हत्या की बात कबूल की है। अखबार के मुताबिक उसने अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व मंत्री शाहबाज भट्टी की हत्या की बात स्वीकार की। आदिल के मुताबिक यह शव, हत्या में संलिप्त चार लोगों में से एक हरीश खान का है। अली की 3 मई को तब हत्या कर दी गयी थी, जब वह अपने घर से संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) मुख्यालय की ओर जा रहे थे।

चार बंदूकधारियों ने डाक खन्ना बस स्टॉप के करीब उनकी कार पर हमला कर दिया। वकील के गार्ड, फ्रंटियर कोर के कांस्टेबल फरमान अली ने भी हमलावरों पर गोली चलायी। जिससे हमलावरों का मोबाइल फोन और पिस्तौल सड़क पर गिरा। आदिल का हवाला देते हुए पुलिस ने कहा कि हमले के दौरान अब्दुल्ला उमर अब्बासी और हरीश खान भी घायल हुआ लेकिन किसी तरह भाग निकलने में कामयाब रहा।

खबरों के मुताबिक, दोनों को पहले राजधानी में गिलानी मंजिल ले जाया गया, जहां दोनों का इलाज हुआ। बाद में अब्बासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे 13 जून को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर खान कुछ दिनों तक गिलानी मंजिल में ही रहा और सैयद मुजाहिद गिलानी ने उसका इलाज किया। लेकिन ज्यादा खून निकलने के कारण बाद में खान ने दम तोड़ दिया। बाद में उसके शव को आदिल के घर भेज दिया गया, जहां उसे दफना दिया गया। कल पुलिस ने आदिल के घर जाकर शव निकाला। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 18, 2013, 15:20

comments powered by Disqus