Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 21:16
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ एवं कुछ दूसरे बड़े नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहे अधिकारी कामरान फैसल की रहस्यमयी मौत मामले की सुनवाई के लिए एक पीठ का गठन किया है।
न्यायमूर्ति चौधरी ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारी की फैसल की मौत पर पंजीयक के कार्यालय की ओर से दिए गए नोट को संज्ञान में लेते हुए पीठ का गठन किया। यह पीठ कल से इस मामले की सुनवाई आरंभ करेगी।
प्रधानमंत्री पर बिजली मंत्री रहते बिजली परियोजनाओं को लेकर घूस का आरोप है। इसी से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने पीठ के गठन का एलान किया।
बीते शुक्रवार को फैसल अपने सरकारी आवास पर पंखे से लटकते पाए गए थे। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया था कि फैसल ने खुदकुशी की है, लेकिन उनके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
पाकिस्तान की सरकार ने फैसल की मौत के मामले की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया है, लेकिन दिवंगत अधिकारी के परिवार और सहयोगियों की मांग है कि किसी कार्यरत न्यायाधीश की अध्यक्षता और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जानी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने एनएबी के उस आग्रह को खारिज कर दिया कि फैसल की मौत के मद्देनजर बिजली परियोजनाओं से जुड़े मामले की सुनवाई स्थगित कर दी जाए।
पीठ ने कहा कि फैसल की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई है। प्रधान न्यायाधीश चौधरी ने कहा कि यह अभी पता नहीं है कि फैसले की हत्या की गई अथवा उन्होंने खुदकुशी कर ली। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 21:16