Last Updated: Monday, January 28, 2013, 15:11
इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख व्यक्ति के अपहरण और एक अन्य की हत्या के बाद अल्पसंख्यक समुदाय में असुरक्षा की भावना बढ गई है। प्राकृतिक दवाइयों के विक्रेता मोहिंदर सिंह का पिछले नवंबर खबर कबाइली इलाके से अपहरण हो गया। पिछले महीने उनका क्षत विक्षत शव एक सुनसान इलाके से बरामद किया गया।
पिछले हफ्ते पेशावर के बाहरी इलाके कायदाबाद स्थित अपने आवास से 40 साल के कपड़ा व्यवसायी राघबीर सिंह को अपहरणकर्ता उठा ले गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि चार बच्चों के पिता सिंह गुरूद्वारा से घर लौट रहे थे जब हथियारबंद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें अगवा कर लिया।
द न्यूज की खबर में पूर्व उप एटॉर्नी जनरल खुर्शीद खान ने कहा, ‘‘ सिख समुदाय दोनों घटनाओं को लेकर परेशान है। राघवीर सिंह के बारे में पता गाने के लिए उन्होंने कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों का रूख किया है लेकिन फिलहाल कोई सफलता हाथ नही लगी है। ’’ खान के सिखों के साथ करीब संपर्क हैं और वह अक्सर गुरूद्वाराओं में ‘सेवा’ देते हैं। उन्होंने पेशावर में सिख मठ का दौरा किया और मोहिंदर सिंह की हत्या और राघवीर सिंह के अपहरण को लेकर समुदाय के 200 बुजुर्गों से मुलाकात की अपनी सहानुभूति जताई।
पेशावर और खासतौर से डाबगरी इलाके में करीब 3000 सिख रहते हैं। जबकि खबर पंख्तुनख्वा प्रांत और खबर, औरकजई कबाइली क्षेत्रों के अन्य जिलों में सैंकड़ों सिख रहते हैं। सिख समुदाय के सदस्यों ने कहा कि अपहरण की घटना को लेकर उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई है लेकिन मामले में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है। समुदाय के बुजुर्गोंने खबर पंख्तुनख्वा के मुख्यमंत्री के सलाहकार हारून बिलौर से मुलाकात की और उनकी सुरक्षित वापसी के लिए मदद की गुहार लगाई। बिलौर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह मामले को संबंधित सरकारी एजेंसी के समक्ष उठाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 28, 2013, 15:11