Last Updated: Friday, March 22, 2013, 11:47

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कबाइली क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान में अमेरिकी ड्रोन ने शुक्रवार को एक वाहन को लक्ष्य बनाकर हमला किया जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी वजीरिस्तान के दात्ताखेल क्षेत्र में सीआईए संचालित एक टोही विमान के हमले में चार लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों के हवाले से टीवी समाचार चैनलों ने कहा कि ड्रोन ने क्षेत्र के मुख्य कस्बे मिरानशाह के पास एक वाहन पर दो मिसाइलें दागीं। उत्तरी वजीरिस्तान को तालिबान और अलकायदा के तत्वों के लिए सुरक्षित स्थल माना जाता है। यह हमला मध्यरात्रि के करीब किया गया। अधिकारियों ने कहा कि चार ड्रोन विमानों को क्षेत्र के ऊपर उड़ते देखा गया। दो मिसाइलों के हमले में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
संयुक्त राष्ट्र के एक राजनयिक ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिकी ड्रोन हमले पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है। इस्लामाबाद ने अमेरिका से ड्रोन हमलों पर रोक लगाने की मांग की है।
First Published: Friday, March 22, 2013, 11:47