पाक: अमेरिकी ड्रोन हमलों में 10 आतंकी ढेर

पाक: अमेरिकी ड्रोन हमलों में 10 आतंकी ढेर

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सरकार के विरोध के बावजूद अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) के एक अभियान के तहत ड्रोन हमलों में दस आतंकियों को मार गिराया गया। ये हमले दक्षिणी वजीरिस्तान के कबीलाई इलाके में एक मकान को निशाना बनाकर किए गए।

इस मकान में मौजूद तालीबानी आतंकवादी कल हुए ड्रोन हमले में अपने एक कमांडर की मौत पर शोक व्यक्त करने के लिए इकट्ठे हुए थे। खुफिया विमानों ने इस मकान पर चार मिसाइलें दागीं। इससे मकान में आग लग गई थी।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि मकान में मौजूद कम से कम दस लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए । कुछ टीवी चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से यह भी बताया कि मारे गए आतंकियों में कुछ विदेशी भी थे।

रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले आतंकी मुल्ला नजीर के नेतृत्व वाले तालिबान गुट से जुड़े थे। इस संगठन के दो कमांडर कल के ड्रोन हमलों में मारे गए थे।

23 मई के बाद से अब तक सात ड्रोन हमले किए जा चुके हैं। अमेरिकी और अफगान अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी वजीरिस्तान तालिबान और अल कायदा के लिए एक सुरक्षित जगह माना जाता है। ज्यादातर ड्रोन हमले उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में ही हुए हैं।

कल से इन ड्रोन हमलों का निशाना दक्षिणी वजीरिस्तान को बनाया गया है। यह वही इलाका है जहां तीन साल पहले तालिबान के खात्मे के लिए पाकिस्तानी सेना ने एक अभियान चलाया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 18:13

comments powered by Disqus