Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 20:34
इस्लामाबाद/लाहौर : पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने बीते सप्ताह अलकायदा के आत्मघाती दस्ते के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया जिसमें उनके स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हैं। गिरफ्तार किये गये लोगों ने खुद को छात्र बताया जिसमें सउदी अरब का एक नागरिक भी शामिल है जिसे पिछले सप्ताह पंजाब विश्वविद्यालय से गिरफ्तार किया गया। जांचकर्ताओं को पहले शक था कि वे पाकिस्तानी तालिबान का हिस्सा है लेकिन अधिकारियों ने कहा कि उनका अलकायदा के साथ संबंध स्थापित हुआ है।
गिरफ्तार लोगों ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली क्षेत्र में विशेष जेहादी प्रशिक्षण लिया था और कहा जा रहा है कि वे सूचना प्रौद्योगिकी, संचार एवं आईईडी बनाने में विशेषज्ञ हैं। पुलिस ने लाहौर के एक इलेक्ट्रानिक बाजार से दो दुकानदारों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने कथित रूप से आत्मघाती हमलों के लिए इलेक्ट्रानिक सामान उपलब्ध कराया। माना जा रहा है कि हिरासत में लिये गये लोगों में विदेशी भी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 20:34