पाक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे: अमेरिका

पाक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे: अमेरिका

पाक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे: अमेरिकावाशिंगटन : अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने आज ओबामा प्रशासन से कहा कि वह पाकिस्तान पर वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाएं।

आयोग की अध्यक्ष कटरीना लैंटोस स्वेट ने कहा, धार्मिक मान्यताओं के कारण निर्दोष नागरिकों की हत्या क्रूर एवं दु:खद है और हम उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताते हैं।’’ कटरीना ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सरकार को अल्पसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा के लिए ठोस और सार्थक कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल 400 से भी अधिक शियाओं की हत्या कर दी गई। अगर सरकार शिया मुस्लिमों को निशाना बना रहे आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी, तो यह संख्या बढ़ती जायेगी।’’ गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान में हुये विस्फोटों में 120 लोग मारे गये, जिनमें 81 लोग बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा स्थित शिया इलाके में मारे गये।

कटरीना ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार ने कार्रवाई नहीं की और अब वहां माहौल काफी गंभीर हो गया है।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 12, 2013, 12:35

comments powered by Disqus