Last Updated: Monday, January 30, 2012, 11:12
लाहौर : मुंबई आतंकी हमला मामले में आरोपी जमात उल दावा प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद ने मांग की है कि पाकिस्तान सरकार को अमेरिका से राहें जुदा करने की तारीख का ऐलान करना चाहिए और उसकी आतंकवाद के खिलाफ जंग से हट जाना चाहिए।
सईद ने चेताया कि अगर सरकार पिछले साल नवंबर में बंद हुए नाटो आपूर्ति मार्गों को फिर से खोलती है तो धार्मिक और चरमपंथी संगठनों का समूह दफा ए पाकिस्तान काउंसिल इस्लामाबाद में संसद का घेराव करेगी।
इस समूह द्वारा रविवार को मुल्तान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए सईद ने कहा, हम पाकिस्तान के अमेरिका, भारत और इस्राइल की योजनाओं के लिए उनके खिलाफ एकजुट हैं। सईद ने दावा किया कि भारत को सर्वाधिक तरजीह राष्ट्र का दर्जा देने की सरकार की योजना से पाकिस्तान में आर्थिक संकट पैदा होगा।
सईद ने पंजाब प्रांत के विधायकों द्वारा संगीत और संस्कृति क्रियाकलापों को लेकर हाल में पारित प्रस्ताव को ‘गैरइस्लामी और राष्ट्र विरोधी’ करार दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 30, 2012, 16:42