‘पाक आतंकवाद जवाबदेही विधेयक’ पेश - Zee News हिंदी

‘पाक आतंकवाद जवाबदेही विधेयक’ पेश

वाशिंगटन: अमेरिका कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया गया है जिसमें प्रावधान है कि अगर आईएसआई के ‘समर्थन’ वाली कार्रवाई के परिणामस्वरूप पाकिस्तान के सुरक्षित पनाहगाह में सक्रिय आतंकवादियों द्वारा कोई अमेरिकी मारा जाता है तो इस्लामाबाद को दी जाने वाली सहायता में पांच करोड़ डालर की कटौती की जाएगी।

 

कांग्रेस सदस्य दाना रोहराबाकर ने कल अमेरिकी कांग्रेस में ‘पाकिस्तान आतंकवाद जवाबदेही अधिनियम 2012’ पेश करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान दशकों से भारत और अमेरिका पर हमले के लिये चरमपंथी आतंकी गुटों को ढील देता रहा है।’ विधेयक के तहत रक्षा मंत्रालय को पाकिस्तानी सरकार के तत्वों के समर्थन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में संचालित आतंकवादी समूहों के हाथों मारे जाने वाले सभी अमेरिकी नागरिकों की सूची तैयार करनी होगी।

 

आतंकवादी हमलों में मारे जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बदले में अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दी जाने वाली विदेशी सहायता से पांच करोड़ डॉलर काट लिया जाएगा और उसे पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। रोहराबाकर प्रतिनिधि सभा की पर्यवेक्षण एवं जांच उप समिति के अध्यक्ष हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 13, 2012, 00:12

comments powered by Disqus