Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 16:05
लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा है कि राज्य का दक्षिणी हिस्सा बेहद गरीबी और उपेक्षा का शिकार है तथा ऐसे में वह आतंकवादियों के लिए ‘उपजाउ जमीन’ बन गया है।
शरीफ ने कल कहा, उस इलाके में बहुत गरीबी और उपेक्षा है। ये आतंकवाद की मुख्य वजहें हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिणी पंजाब में विशेष स्कूल खोले गए हैं ताकि नयी पीढ़ी को आतंकवादियों के हाथ में जाने से रोका जा सके।
पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक कई बार कह चुके हैं कि दक्षिणी पंजाब आतंकवादियों के लिए उपजाउ जमीन बन गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 21:36