पाक: आतंकियों ने सिख का सिर कलम किया

पाक: आतंकियों ने सिख का सिर कलम किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कबीलाई खबर एजेंसी में एक आतंकी समूह ने एक महीने पहले प्रतिद्वंद्वी गुट के लिए जासूसी करने के आरोप में अपहृत मोहिंदर सिंह नाम के सिख का सिर कलम कर दिया है।

मीडिया की खबरों में 40 वर्षीय सिंह की हत्या की खबरें प्रसारित हुई हैं। पिछले साल 20 नवंबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने सिंह को खबर एजेंसी के तब्बी गांव स्थित उनकी दुकान से अगवा कर लिया था। सिंह आयरुवेदिक दवाओं के विक्रेता हैं, जो पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में सिखों का आम पेशा है।

‘डॉन’ अखबार ने नाम उजागर किए बगैर अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि आतंकियों ने कल सिंह का सिर धड़ से अलग कर और क्षत-विक्षत करने के बाद एक बोरे में डाल कर खबर एजेंसी के जाखाखेल बाजार में फेंक दिया।

अधिकारियों ने बताया कि तौहिदुल इस्लाम नाम के एक आतंकी समूह ने सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। सिंह के शव के साथ रखे एक पत्र में कहा गया है कि उन्हें प्रतिद्वंद्वी आतंकी समूह लश्कर-ए-इस्लाम के लिए जासूसी करने के कारण मारा गया।

सिंह के भाई दासवंत सिंह ने उनके शव की पहचान की और कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और छह दशक से भी अधिक समय से खबर एजेंसी में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई के नौ बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा पोलियोग्रस्त है। उन्होंने सरकार से अल्पसंख्यकों की रक्षा और परिवार के लिए मुआवजे की मांग की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 9, 2013, 14:48

comments powered by Disqus