पाक: आतंकी हमले में मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत

पाक: आतंकी हमले में मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत

पेशावर : पाकिस्तान-अफगान सीमा के निकट आईईडी विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल और लेफ्टिनेंट कर्नल मारे गए। इससे पहले पाकिस्तान में बीती रात आतंकवादियों द्वारा किए गए दो अलग अलग हमलों में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और चार घायल हो गए।

पहला हमला उस वक्त हुआ जब कुछ सुरक्षा बल खबर पख्तूनख्वाह प्रांत के बन्नू जिले से सैदगई जा रहे थे। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि हमले में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

दूसरी हमला उत्तरी वजीरिस्तान में हुआ। यहां सेना के एक काफिले पर हुए आईईडी विस्फोट के जरिए किए गए हमले में कम से कम एक सैनिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सेना के काफिले पर ये हमला उग्रवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरीस्तान में मीरनशाह-मीर अली रोड पर किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 16:14

comments powered by Disqus