पाक: आतिफ के कार्यक्रम में भगदड़, तीन मरे - Zee News हिंदी

पाक: आतिफ के कार्यक्रम में भगदड़, तीन मरे




इस्लामाबाद : लाहौर में सोमवार की रात लोकप्रिय पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के संगीत समारोह के दौरान मची भगदड़ में तीन लड़कियों की मौत हो गई। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक एक निजी कॉलेज ने संगीत समारोह का आयोजन किया था। भगदड़ में पांच छात्र घायल हुए, जबकि बड़ी संख्या में लोग अचेतावस्था में चले गए। पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने घटना की जांच का आदेश दिया है।

 

डीआईजी ऑपरेशंस गुलाम महमूद डोगर के मुताबिक समारोह में करीब 7,000 छात्र मौजूद थे जबकि कार्यक्रम स्थल की क्षमता सिर्फ 4,000 लोगों की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि जब असलम अपना कार्यक्रम समाप्त कर जा रहे थे तभी लड़कियों का एक समूह उनके ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंचा। समारोह देर से समाप्त हुआ और चिंतित अभिभावक बाहर अपने बच्चों का इंतजार कर रहे थे, उन्होंने फोन पर बच्चों से जल्द बाहर आने के लिए कहा।

 

मुख्य द्वारा बंद होने व एक ही द्वार खुला होने से वहां अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। सुरक्षा बलों ने लड़कियों को आतिफ से दूर रखने के लिए उन पर लाठीचार्ज भी किया। वैसे एक निजी चैनल के मुताबिक बम की अफवाह के कारण वहां भगदड़ मची।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 14:23

comments powered by Disqus