पाक: आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचा चुनाव प्रत्याशी

पाक: आत्मघाती हमले में बाल-बाल बचा चुनाव प्रत्याशी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आगामी आम चुनावों के एक प्रत्याशी बुधवार सुबह हुए आत्मघाती हमले में बाल-बाल बच गए। एक आत्मघाती हमलावर ने उनके मोटरों के काफिले के पास खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया। दक्षिणी सिंध प्रांत में हुई इस घटना में दो लोग घायल हो गए।

हमलावर ने नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेता इब्राहिम जातोई के दल को शिकारपुर इलाके के टोल प्लाजा पर अपना निशाना बनाया था। जातोई ने मीडिया को बताया कि वे बम धमाके में घायल नहीं हुए। जातोई के दो समर्थक इस हमले में घायल हो गए और उनके काफिले के दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

जातोई शिकारपुर इलाके में संसदीय सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों इस बात की पुष्टि की है कि यह हमला एक आत्मघाती हमलावर ने किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें हमलावर का सिर और शरीर के हिस्से मिले हैं। सुरक्षा बलों ने हमले के बाद इलाके को घेर कर वहां खोज अभियान शुरू कर दिया। बलूचिस्तान प्रांत के डेरा मुराद जमाली में निर्दलीय प्रत्याशी अल्लाहदीनो उमरानी के काफिले के पास एक कार बम विस्फोट हो गया। हालांकि इस विस्फोट में किसी के प्रभावित होने की खबर नहीं है।

दोनों ही हमलों के लिए किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक बनने जा रहे 11 मई के आम चुनावों में शामिल राजनीतिज्ञों और उनके चुनाव अभियान की बैठकों को निशाना बनाने वाले बम धमाकों की श्रृंखला के ये सबसे हालिया धमाके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:44

comments powered by Disqus