पाक आयोग के भारत दौरे की संभावना बढ़ी

पाक आयोग के भारत दौरे की संभावना बढ़ी

इस्लामाबाद : भारत और पाकिस्तान ने पांच दिनों तक चली चर्चा के बाद आज उस न्यायिक आयोग के लिए विचारणीय मुद्दों को अंतिम रूप दे दिया, जिसके वर्ष 2008 के मुम्बई आतंकवादी हमले से संबंधित सबूत एकत्रित करने के लिए भारत की यात्रा करने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के मुम्बई की दूसरी यात्रा के बारे में एक समझौते को शाम में जटिल तकनीकी और कानूनी मुद्दों पर कई दौर की चर्चा के बाद अंतिम रूप प्रदान किया गया। बातचीत गत गुरुवार को भारत से चार सदस्यीय एक दल के यहां पहुंचने पर शुरू हुई जिसमें गृह एवं विदेश मंत्रालयों के कानूनी विशेषज्ञ शामिल थे।
सूत्रों ने विस्तृत जानकारी दिये बिना बताया कि दोनों पक्ष विचारणीय मुद्दों पर लंबे विचार विमर्श के बाद एक समझौते पर पहुंचे। हालांकि भारतीय पक्ष में कुछ चिंताएं बनी हुई थीं, जिसे औपचारिक रूप से पाकिस्तानी अधिकारियों को अवगत कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि भारतीय पक्ष ने औपचारिक रूप से पाकिस्तानी अधिकारियों को अवगत कराया कि भारत और पाकिस्तान जैसे देशों के मामले में जिनके बीच आपसी कानूनी सहायता संधि नहीं है, दोनों देशों की सरकारों के बीच एक कार्यकारी समझौता स्थानीय कानूनों की अपेक्षा प्राथमिकता हासिल करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 11:16

comments powered by Disqus