Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 08:30
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक और भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल ने वर्ष 2008 में मुंबई आतंकी हमले की जांच से जुड़े प्रमुख अधिकारियों से पूछताछ के लिए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के भारत दौरे की प्रक्रिया को लेकर बातचीत की।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक सभरवाल ने मलिक से मुलाकात की और मुंबई हमलों तथा न्यायिक आयोग के भारत दौरे के मुद्दों पर चर्चा की। विस्तृत जानकारी दिए बिना बयान में कहा गया है कि बैठक कल सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हुई।
आधिकारिक सू़त्रों ने कहा कि मलिक और सभरवाल ने न्यायिक आयोग के दौरे के तरीके के बारे में चर्चा की। पाकिस्तान मुंबई हमलों की जांच में अहम भूमिका निभाने वाले न्यायिक और पुलिस अधिकारियों से पूछताछ के लिए एक न्यायिक आयोग भारत भेजना चाहता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि आयोग हमले की जांच से संबंधित पुलिस अधिकारियों, अजमल कसाब की स्वीकारोक्ति को दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट और हादसे का शिकार हुए लोगों तथा इस दौरान मारे गए नौ आतंकवादियों का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों से पूछताछ करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 14:34