Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 00:08
इस्लामाबाद : मानसिक रूप से विक्षिप्त 14 वर्षीय ईसाई लड़की को पाकिस्तान की जेल से शनिवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया और हेलीकॉप्टर से उसे अज्ञात जगह पर ले जाया गया। उसे ईशनिंदा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था जिसका पूरी दुनिया में विरोध हुआ था।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत रिम्शा को रिहा किए जाने के बाद उसे हेलीकाप्टर से कहीं ले जाया गया। इससे पहले उसे बुलेट प्रूफ कार में हेलीकाप्टर तक पहुंचाया गया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने शुक्रवार को रिम्शा को पांच-पांच लाख रुपए के दो बांड पर जमानत मंजूर की थी।
शुक्रवार को उसे रिहा नहीं किया जा सका क्योंकि कार्यालय का समय बीत जाने के बाद अदालत का आदेश पुलिस के पास पहुंचा। रिम्शा मामले की अगली सुनवाई इस महीने के मध्य में होगी। अदालत ने इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया है कि उसके मामले की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराई जाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 00:08