पाक उच्चायोग मलाला के पिता को देगा नौकरी

पाक उच्चायोग मलाला के पिता को देगा नौकरी

इस्लामाबाद : सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई के पिता को लंदन में पाक उच्चायोग में नौकरी मिलने की संभावना है ताकि उनका परिवार कुछ वर्ष तक देश से बाहर रह सके।

तालिबान के हमले में घायल मलाला का फिलहाल ब्रिटेन के बर्मिंघम के क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में इलाज चल रहा है। जियाउद्दीन, उनकी पत्नी और उनके दो बेटे 14 वर्षीय मलाला से मिलने के लिए 25 अक्तूबर को ब्रिटेन के लिए रवाना हुए थे।

‘द न्यूज’ अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि जियाउद्दीन अपने परिवार के साथ मिलकर ब्रिटेन में शरण मांग सकते हैं जिससे पाकिस्तान को और शर्मिंदगी झेलनी पड़ सकती है।

सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्री रहमान मलिक ने मलाला के पिता को लंदन स्थित पाक उच्चायोग में नौकरी देने का आश्वासन दिया है और उनसे कहा कि वह ब्रिटेन में शरण का आवेदन नहीं करें।

सूत्रों ने कहा कि मलिक ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मलाला के पिता के लिए नौकरी के बारे में बात की है और उन्हें अनुमति भी मिल गई है।

खबर में कहा गया कि मलाला बीमार है और उसके पूरी तरह से ठीक होने में कई महीने लग सकते हैं। सू़त्रों ने कहा कि पाक उच्चायोग में जियाउददीन को नौकरी से उनका परिवार अगले कुछ महीनों तक ब्रिटेन में रह सकेगा।

गौरतलब है कि मलाला पर स्वात घाटी के मुख्य शहर में तालिबानी लड़ाकों ने पिछले महीने इसलिए हमला कर दिया था क्योंकि वह इन लड़ाकों के खिलाफ आवाज उठा रही थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 16:17

comments powered by Disqus